देहरादून: राजधानी देहरादून में लगातार अवैध प्लाटिंग का सिलसिला चरम पर है. जिसको देखते हुए अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कुछ हरकत में आया है. शनिवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की और से शिमला बाईपास रोड पर करीब 5 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया गया.
इसके साथ एमडीडीए के अधिकारियों के अनुसार शिमला बाईपास में ही स्थित मेहंदीपुर गांव के आसपास की गई अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया है. अधिकारियों का कहना है कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसके साथ ही नोटिस भी जारी किया जा रहा है.
पढ़ें-शीतकालीन पर्यटन पर सरकार का फोकस, गढ़वाल-कुमाऊं में शक्तिपीठों और मंदिरों को किया जाएगा विकसित
जानकारी के अनुसार शिमला बाईपास पर अलग-अलग स्थानों पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण को अवैध प्लाटिंग की सूचनाएं मिल रही थी. जिस पर शनिवार को एमडीडीए की टीम ने सिलसिलेवार शिमला बाईपास पर जहां पहले 5 बीघा भूमि पर हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया. वहीं, इसके बाद शिमला बाईपास पर ही स्थित मेहंदीपुर गांव में 22 बीघा भूमि पर भी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.