उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MDDA ने इंदिरा मार्केट की दुकानों पर चलाया बुलडोजर, मसूरी में 5 भवन किये सील - illegal construction seal in mussoorie

देहरादून में इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्राधिकरण ने प्रशासन और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. तो वहीं, मसूरी में पांच बड़े मकानों को सील करने की कार्रवाई की गई.

dehradun
देहरादून

By

Published : Sep 30, 2022, 7:23 PM IST

देहरादून/मसूरी:इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Indira Market Redevelopment Project) के अंतर्गत प्राधिकरण ने प्रशासन और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. प्रथम चरण में टैक्सी स्टैंड में स्थित कुल 71 दुकानों को अस्थायी दुकान बताया गया गया था, जिसके बावजूद पुरानी दुकानों को खाली नहीं किया जा रहा था. एमडीडीए ने संबंधित दुकानदारों से कई दौर की वार्ता, फिर भी दुकानों को खाली नहीं किया गया, जबकि दुकानों को शिफ्ट करने के लिए का MOU हस्ताक्षरित किया गया था.

एमडीडीए की कार्रवाई का स्थानीय दुकानदारों ने किया. दुकानदारों का कहना है कि पहले उन्हें बसाया गया, अब उनकी दुकानों को उजाड़ा जा रहा है. ऐसे में दुकानदारों की मांग है कि इस परियोजना को कुछ वक्त के लिए स्थगित कर दिया जाए. इंदिरा मार्केट रि-डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 600 दुकानों और 1000 से अधिक गाड़ियों के लिए पार्किंग और अन्य आवश्यक सुविधाएं जैसे लिफ्ट, पार्किंग, ग्रीन स्पेस आदि का निर्माण पीपीपी मोड के अंतर्गत किया जाना है.

अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई

एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि देहरादून के सौंदर्यीकरण को देखते हुए यह कदम सरकार द्वारा उठाया गया है. यह दुकानें गिरा कर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. यह दुकानें पहले ही गिराई जानी थी लेकिन बरसात होने के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था. अब इन्हें पूरी तरह से गिराने का निर्णय एमडीडीए द्वारा लिया जा चुका है. साथ ही इन सभी स्टैकहोल्डर्स को बेहतरीन दुकानें देने का काम एमडीडीए द्वारा किया जाएगा.

मसूरी में पांच भवन सील:मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में एमडीडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मसूरी टिहरी बस स्टैंड पर तीन अवैध रूप से बने भवनों को एक दुकान को सील किया गया. भट्टा गांव और बार्लोगंज में भी एक-एक भवन को सील किया है. अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से मसूरी में पिछले दिनों हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है.
पढें-यूनियन बैंक से लोन लेकर साढ़े ₹18 करोड़ का फर्जीवाड़ा, CBI ने 9 के खिलाफ केस दर्ज किया

अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी में पूर्व में कई भवनों अवैध रूप से बन रहे भवनों को नोटिस देकर काम रोकने के निर्देश दिए गए थे लेकिन नोटिस के बाद भी काम लगातार जारी रहा, जिसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के ज्वाइंट सेक्रेटरी एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल के निर्देशों के बाद सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि मसूरी में पांच बड़े मकानों की सीलिंग की गई है. जल्द मसूरी में बड़े अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी है. उन्होंने कहा कि मसूरी में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिसको लेकर पूर्व में भी लोगों से आग्रह किया गया है कि और जो भी निर्माण कराए उससे पहले प्राधिकरण की अनुमति और नक्शा पास करा लें, जिससे कि उन्हें निर्माण करने में कोई दिक्कत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details