देहरादून: पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्युत भवन में कई अवस्थाएं मिलने से एमडी ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को फौरन व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए.
विद्युत भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एमडी पिटकुल, गंदगी देख चढ़ा पारा - देहरादून लेटेस्ट न्यूज
पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने जब औचक निरीक्षण पर पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन पहुंचे तो वहां उन्हें कई तरह की खामियां मिली. जिस पर प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी का पारा हाई हो गया और उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों की क्लास लगाई.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तमाम विभाग और निगमों के अधिकारी भी विभागों में अव्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुट गए हैं. इस कड़ी में पिटकुल के प्रबंध निदेशक ने निरीक्षण के दौरान कमरों और फर्स पर मिली गंदगी, टूट-फूट व कार्यालयों में फाइलों/अभिलेखों का सही रख-रखाव न होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की.
पढ़ें-ग्लोबल वार्मिंग से लगातार घट रही औषधीय पौधों की गुणवत्ता, गढ़वाल विवि की रिसर्च में हुआ खुलासा
इसके साथ ही कार्यालय उपकरणों और मेज-कुर्सियां, प्रिंटर इत्यादि को ठीक करने हेतु सूर्य प्रकाश आर्य, अधीक्षण अभियंत और सहायक अभियंता हिमांशु डोभाल को निर्देशित किया गया. इसके अलावा प्रबंध निदेशक ने मुख्यालय भवन की छत का भी निरीक्षण किया गया. वहां भी उन्हें कई खामिया मिली. प्रबंध निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्यालय में तैनात कार्मिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कमेटी मुख्यालय में स्थापित तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर इसकी जानकारी एमडी कार्यालय तक पहुंचाएंगे.