देहरादून:केंद्र से आई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम ने दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने दून महिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थियेटर, शिशु वार्ड, मेडिसिन वार्ड व सर्जरी वार्ड सहित ओपीडी का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान एमसीआई की टीम के साथ दून मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिडेंटेंट डॉक्टर केके टम्टा और डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एन एस खत्री समेत तमाम डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा.
दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. खत्री के मुताबिक एमसीआई की दो टीमों ने अस्पताल का निरीक्षण किया है. टीम ने नंबर ऑफ़ बेड्स सहित भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी हासिल की. इसके अलावा टीम ने क्लीनिकल साइट के सारे बेडों का इंस्पेक्शन भी किया. निरीक्षण के बाद टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.
पढ़ें- पानी की कमी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया रेन वाटर हार्वेस्टिंग का संदेश