हल्द्वानी:कोविड की वजह से राजकीय मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई पिछले 8 महीनों से बंद है. ऐसे में अब शासन के निर्देश के बाद एक दिसंबर से एमबीबीएस की पढ़ाई फिर से शुरू होने जा रही है. एक दिसंबर से होने वाली पढ़ाई को लेकर मेडिकल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ऐसे में एक बार फिर छात्र-छात्राओं से मेडिकल कॉलेज कैंपस गुलजार होने जा रहा है.
मार्च में कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से एमबीबीएस की पढ़ाई बंद हो गई थी. अधिकांश छात्र-छात्राएं अपने घर को लौट गए थे. ऐसे में अब एक दिसंबर से मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से आदेश आए हैं कि एमबीबीएस की कक्षाएं एक दिसंबर से शुरू की जाएं.
एक दिसंबर से शुरू होगी MBBS की पढ़ाई, मेडिकल प्रशासन ने कसी कमर - Haldwani News
शासन के निर्देश के बाद एक दिसंबर से एमबीबीएस की पढ़ाई फिर से शुरू होने जा रही है. जिसकी तैयारियां मेडिकल प्रशासन ने पूरी कर ली है.
हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज
पढ़ें-मसूरी मालरोड पर लगे बैरियर को लेकर व्यापारियों ने किया हंगामा
उन्होंने बताया कि एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए वर्तमान में 225 छात्र-छात्राएं हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के लिए एडमिशन चल रहा हैं. स्टेट कोटे की लगभग सीटें पूरी होने जा रही हैं, जबकि ऑल इंडिया कोटा की 19 सीटें अभी भी बाकी हैं. जिसके लिए 8 दिसंबर तक दाखिला प्रक्रिया चलेगा.