उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी! MBBS कोर्स की फीस होगी कम, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव - सरकारी मेडिकल कॉलेज उत्तराखंड

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स का शुल्क कम करने के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन कर आगामी कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं.

govt medical colleges of uttarakhand
govt medical colleges of uttarakhand

By

Published : Oct 13, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 7:13 AM IST

देहरादून:मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर तलाश रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की फीस कम करने का प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में लाया जायेगा. ऐसे में इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिये गये हैं.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स का शुल्क कम करने के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन कर आगामी कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता हो चुकी है, जिसमें उन्होंने एमबीबीएस छात्रों के शुल्क को अन्य राज्यों के समान रखने पर सहमति दे दी है. जिस पर अंतिम निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जायेगा.

इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की आयु सीमा में संशोधन एवं पर्वतीय जनपदों में स्थित मेडिकल कॉलेजों की फैकल्टी को वहां पर तैनाती के दौरान विशेष भत्ता दिये जाने संबंधी प्रस्ताव भी कैबिनेट में लाने के निर्देश दिये गए हैं. उन्होंने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा सी. रविशंकर को श्रीनगर, देहरादून एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों का भ्रमण कर छात्रावासों में पेयजल एवं भोजन व्यवस्था तथा साफ-सफाई आदि का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये हैं.

पढ़ें-कैबिनेट: 29 प्रस्तावों पर मुहर, उपनलकर्मियों का मानदेय बढ़ा, आशाओं के लिए खुशखबरी

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेजों में पुस्तकालयों को 12 से 14 घंटे खोले जाने, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा कॉलेजों में खेल संबंधी सामाग्री उपलब्ध कराने के साथ ही वर्ष में एक बार अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के भी निर्देश दिये हैं. मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों का अधियाचन शीघ्र राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा जाए.

Last Updated : Oct 13, 2021, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details