मसूरी:मजदूर संघ मसूरी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर रिक्शा श्रमिकों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मसूरी में करीब 121 साइकिल रिक्शा श्रमिक हैं. जिनका काम लॉकडाउन के कारण पूरी तरह से ठप हो गया है. जिसके कारण उनकी रोजी रोटी बूरी तरह प्रभावित हुई है.
बता दें कि, लॉकडाउन का सीधा असर रोज काम करने वाले मजदूरों पर पड़ रहा है. जिनमें से एक रिक्शा वाले भी हैं, जोकि इस लॉकडाउन के बाद से बेहद परेशान हैं. इसी को लेकर मजदूर संघ मसूरी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आर्थिक रूप से मदद करने की गुहार लगाई है, जिससे वो अपना गुजर-बसर कर सकें.