ऋषिकेश: 35 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार एवं 71 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विजेता अतुल कुमार बीते दिन तीर्थ नगरी के त्रिवेणी घाट पहुंचे. जहां महापौर अनीता ममगाईं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.अतुल कुमार गंगोत्री से गंगासागर तक पर्यावरण की सुरक्षा एवं युवाओं में अवसाद की भावना को दूर करने के उद्देश्य को लेकर एक बेहद लंबी यात्रा पर निकले हैं.
इस अवसर पर महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि मन में विश्वास और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो किसी भी दुश्वर कार्य को मुमकिन बनाया जा सकता है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय धावक अतुल कुमार को उनके गंतव्य की ओर रवाना करने से पूर्व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह यात्रा निश्चित ही गंगा और पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में लोगों को जागरूक करने में सफल रहेगी.