ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने आज आंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की संगमरमर की प्रतिमा का अनावरण किया. मेयर ने मूर्ति का अनावरण मूर्ति का शुद्धिकरण करवाने के बाद किया.
इस दौरान महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब के बताए गए मार्ग पर चलने से ही समाज का विकास संभव है. वो समाज के एक सच्चे मार्गदर्शक थे. उन्हीं के लिखे संविधान से आज पूरा देश चल रहा है. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया.