देहरादून: मेयर सुनील उनियाल गामा और विधायक खजान दास ने पलटन बाजार से लेकर नगर कोतवाली तक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही स्मार्ट सिटी के अधूरे निर्माण कार्य के चलते व्यापारियों और लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली. निर्माण कार्यों के चलते व्यापारियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए शुक्रवार को स्मार्ट सिटी की एडवाइजरी कमेटी की भी एक बैठक है. जिसमें इस बारे में चर्चा की जाएगी.
बता दें कि पिछले दिनों में बाजार में दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन दुकानदारों ने दोबारा इन स्थानों पर अतिक्रमण कर लिया. जिसके चलते मेयर के निरीक्षण के बाद सभी दुकानदारों ने आनन-फानन में अपने दुकानों के सामने रखे सामान को हटा लिया. इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे काम के कारण बाजार में मिट्टी के ढेर पड़े हुए हैं और सड़कें खुदी है. इस कारण भारी बारिश होने की वजह से बारिश का पानी दुकानों में जा रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों ने मेयर को शिकायत की. ऐसे में मेयर ने जल्द ही व्यापारियों को हो रही समस्याओं के जल्द निराकरण की बात कही.