देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू मुसीबत बन गया है. खासकर देहरादून में लोग डेंगू के डंक से कराह रहे हैं. यहां स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह गड्ढे बने हैं. जिनमें बरसात का पानी जमा हो रहा है. जिससे डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. जो बाद में लोगों पर कहर बरपा रहे हैं. तमाम शिकायतों के बाद आज मेयर सुनील उनियाल गामा ग्राउंड पर उतरे और निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गड्ढों में पानी मिलने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. इसके अलावा गामा दवाइयों का स्प्रे करते भी नजर आए.
दरअसल, आज देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बिंदाल पुल से लेकर घंटाघर तक मुख्य सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि स्मार्ट सिटी की ओर से आधा अधूरे कार्यों के तहत सड़क किनारे कई गड्ढे खुले छोड़ दिए गए हैं. जिनमें पानी भरकर मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं. उन्होंने कुछ गड्ढों में डेंगू निरोधक दवा का छिड़काव भी किया.
ईटीवी से बातचीत करते हुए देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर पहले भी वो नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्था लापरवाही बरतती जा रही है. इससे पहले भी वो सीएम धामी से शिकायत कर कई ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करवा चुके हैं. ताकि, काम सही तरीके से हो. आज फिर उन्होंने चकराता रोड पर निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
ये भी पढ़ेंः'लापता उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी', कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, डेंगू के मामलों पर घेरा