देहरादूनःमेयर सुनील उनियाल गामा ने बल्लूपुर स्थित फ्लाईओवर के नीचे बने पेड पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर गामा ने कांग्रेसी पार्षदों को जल्द ही पेड पार्किंग को लेकर समाधान किए जाने का आश्वासन दिया. वहीं, स्थानीय कांग्रेसी पार्षदों और मेयर के बीच स्थानीय दुकानदारों व आम नागरिकों के हितों को लेकर कई सुझावों पर भी सहमति बनी है.
बता दें कि बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे आसपास के दुकानदार पेड पार्किंग के किए जाने के विरोध में हैं. जिसके बाद आज देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा बल्लूपुर फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां मेयर गामा ने स्थानीय दुकानदारों की समस्याओं को लेकर पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों से जल्द ही समस्या का समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के अनुरोध पर मेयर ने स्थानीय दुकानदारों की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ड 32, 36, 37 के पार्षद गणों की एक समिति बनाई है, जो इस मसले पर निर्णय लेगी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः भारी घाटे से जूझ रहा परिवहन विभाग, अभी तक मिला महज 225 करोड़ का राजस्व
वहीं, कांग्रेसी पार्षदों ने बल्लूपुर चौक के बीच एक या दो बड़ी एलईडी लाइट लगाने की भी व्यवस्था किए जाने का अनुरोध किया है, जिससे आम नागरिकों को रात में आने जाने में परेशानी न हो. इसके अलावा कांग्रेस पार्षदों ने मेयर से बल्लूपुर फ्लाईओवर के आसपास एक सुलभ शौचालय बनाने की मांग भी की. जिस पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने सहमति दी है. लालचंद शर्मा ने बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे पेड पार्किंग में आम लोगों को एक घंटा छूट दिए जाने का भी सुझाव दिया.
गौर हो कि बीते दिनों पूर्व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने बल्लूपुर स्थित फ्लाईओवर के नीचे पेड पार्किंग के विरोध में ज्ञापन भेजा था. जिस पर मेयर गामा ने आश्वासन दिया था कि वे निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे. आज मेयर ने निरीक्षण कर पार्षदों और स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात की.