देहरादून:परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के चल रहे कामों को लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा के निरीक्षण में खामियां मिली. ग्राउंड के अंदर जगह-जगह जमे पानी में डेंगू का लार्वा मिला. इससे गुस्साए मेयर का पारा तब और ज्यादा चढ़ गया, जब स्मार्ट सिटी के काम में इस्तेमाल की जा रही ईंट जैसी निर्माण सामग्री भी घटिया निकली. ऐसे में मेयर ने स्मार्ट सिटी के ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, परेड ग्राउंड को सुंदर बनाने का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. जिसके चलते परेड ग्राउंड में निर्माण के काम चल रहे हैं. शुक्रवार को मेयर सुनील उनियाल गामा औचक निरीक्षण में अधिकारियों के साथ परेड ग्राउंड गए. जहां उन्होंने देखा कि ग्राउंड के अंदर जगह- जगह पानी जमा था. जिसमें डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. ये सब कुछ देखकर मेयर का पारा चढ़ गया.