ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने बापूग्राम क्षेत्र में नाली की समस्या का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. महापौर ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई.
बता दें, सोमवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 31 के बापू ग्राम क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन कर नगर महापौर को नालियों के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा था. लोगों का कहना था कि खेड़ा मंदिर के पास की गली में दोनों ओर जो नालियां बनाई गई हैं, वह पूरी तरह गलत तरीके से बनी हैं, जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. नाली में ढाल ठीक प्रकार से नहीं दिया गया, जिस कारण पूरे क्षेत्र में पानी भरा रहता है.