देहरादून: नगर निगम की ओर से शहर में रखी गई मोहल्ला स्वच्छता समिति के बजट में हेरा-फेरी करने वाले पार्षदों के खिलाफ मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा रिकवरी करने की तैयारी चल रही है. पिछले छह महीने से मोहल्ला स्वच्छता समिति के बनने के बाद अब तक पार्षदों ने नगर निगम में कोई रिकॉर्ड जमा नहीं कराया है. वहीं, मेयर ने आगामी 10 जनवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में वार्ड में रखे गए सफाई कर्मियों की सूची पहचान-पत्र सहित जमा कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कर्मचारियों के मासिक वेतन का रिकॉर्ड भी मांगा गया है.
बता दें कि जुलाई महीने में मोहल्ला स्वच्छता समिति के अंतर्गत 635 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. पार्षदों ने समिति के नाम से खाते भी खुलवाए जिसमें नगर निगम हर महीने समिति के खाते में कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से प्रति कर्मचारी 8 हजार रुपए वेतन भेज रहा है. वहीं, नगर निगम प्रशासन हर महीने कुल 50 लाख 80 हजार रुपए वेतन जारी कर रहा था.