उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: ज्यादा प्लास्टिक जमा करने वाले वार्डों को मिलेगा 15 लाख का ईनाम

नगर निगम की ओर से प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ चल रहे अभियान के जरिए वार्डों में पार्षद भ्रमण कर दुष्परिणामों की जानकारी दे रहे हैं. मेयर सुनील उनियाल गामा ने अधिक प्लास्टिक जमा कराने वाले वार्डों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.

मेयर ने 15 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.

By

Published : Sep 20, 2019, 5:05 PM IST

देहरादून:प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक तरफ नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मेयर ने प्रोत्साहन राशियों की झड़ी लगा दी है. बीते गुरुवार को नगर निगम में हुई प्लास्टिक के खिलाफ बैठक के दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने अधिक प्लास्टिक जमा करने वाले वार्ड के विकास के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की.

मेयर ने 15 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें:AIIMS में कंप्यूटर एडेड ड्रग्स डिजाइनिंग कार्यशाला संपन्न, रचनात्मक पहल की जमकर हुई सराहना

इसके साथ ही मेयर ने नगर आयुक्त की ओर से 5 लाख रुपये देने की बात भी कही. इस दौरान मेयर की अध्यक्षता में महानगर के सभी स्कूलों के प्रधानचार्यों की बैठक के दौरान स्कूल द्वारा अधिक प्लास्टिक जमा करने वाले को एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की है. वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले स्कूल को 50 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले स्कूल को 25 हजार देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम के कर्मचरियों को भी प्रोत्साहन राशि देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details