ऋषिकेशःतीर्थनगरी ऋषिकेश के मेगा प्रोजेक्ट्स को लेकर नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की. इस दौरान मेयर ममगाईं ने उनसे ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित कराए जाने की भी मांग की. ऋषिकेश को उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर के रूप में विकसित करने के सपने को साकार करने के लिए नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने अब जोर-शोर से प्रयास शुरू कर दिए हैं.
सब कुछ योजना मुताबिक हुआ तो नैसर्गिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में अपनी पहचान रखने वाली देवभूमि स्मार्ट सिटी के नाम से भी पहचानी जाएगी. नगर निगम मेयर ने मंगलवार को दोपहर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री नगर निगम के विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी दी. मेयर ममगाईं ने उन्हें बताया कि ऋषिकेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की राजधानी के रूप में जाना जाता है.
ये भी पढे़ंःIndia Smart City Award 2020: देहरादून स्मार्ट सिटी को दो श्रेणियों में मिला सम्मान