उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवडोलियों का तीर्थनगरी में होगा भव्य स्वागत, मेयर ने ली बैठक - grand reception of Devdoliya in Rishikesh

नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में आगामी 23 अप्रैल को गढ़वाल एवं कुमाऊं सहित देशभर के विभिन्न शहरों से आने वाली देवडोलियों के नगर आगमन और 24 अप्रैल को नगर भ्रमण कार्यक्रम की रुप रेखा तय की गई. समिति की संरक्षक व नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट पर देवडोलियां कुंभ स्नान के लिए एकत्रित होंगी.

देवडोलियों का तीर्थनगरी में होगा भव्य स्वागत
देवडोलियों का तीर्थनगरी में होगा भव्य स्वागत

By

Published : Mar 5, 2021, 10:13 PM IST

ऋषिकेश: हरिद्वार महाकुंभ में देवडोलियों का ऋषिकेश आगमन पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा. इस दौरान लोक संस्कृति के रंगों से देवभूमि सराबोर रहेगी. महाकुंभ में देवडोलियों के आगमन पर भव्य आयोजन के लिए महापौर अनिता ममगाईं ने श्री देवभूमि लोकसंस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक ली.

नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में आगामी 23 अप्रैल को गढ़वाल एवं कुमाऊं सहित देशभर के विभिन्न शहरों से आने वाली देवडोलियों के नगर आगमन और 24 अप्रैल को नगर भ्रमण कार्यक्रम की रुप रेखा तय की गई. समिति की संरक्षक व नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट पर देवडोलियां कुंभ स्नान के लिए एकत्रित होंगी. ऋषिकेश से ही शोभायात्रा के जरिए देव डोलियां हरिद्वार को प्रस्थान करेंगी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: सोमवार को मिले 47 नए मरीज, बीते दो दिनों में एक भी मरीज की मौत नहीं

कुंभ महापर्व में उत्तराखंड सहित भारत के सुदूर क्षेत्रों हिमाचल, असम, मुंबई आदि स्थानों से देवडोलियां स्नान के लिए हरिद्वार पधारती हैं, जिसकी व्यवस्था शासन-प्रशासन द्वारा की जाती रही है. उन्होंने बताया कि देवडोलियों के देवभूमि आगमन के दौरान अभिनंदन व स्वागत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी. इस दौरान तीर्थ नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा. इस धार्मिक उत्सव में शहर की तमाम धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं को भी जोड़ा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details