ऋषिकेश: हरिद्वार महाकुंभ में देवडोलियों का ऋषिकेश आगमन पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा. इस दौरान लोक संस्कृति के रंगों से देवभूमि सराबोर रहेगी. महाकुंभ में देवडोलियों के आगमन पर भव्य आयोजन के लिए महापौर अनिता ममगाईं ने श्री देवभूमि लोकसंस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक ली.
नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में आगामी 23 अप्रैल को गढ़वाल एवं कुमाऊं सहित देशभर के विभिन्न शहरों से आने वाली देवडोलियों के नगर आगमन और 24 अप्रैल को नगर भ्रमण कार्यक्रम की रुप रेखा तय की गई. समिति की संरक्षक व नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट पर देवडोलियां कुंभ स्नान के लिए एकत्रित होंगी. ऋषिकेश से ही शोभायात्रा के जरिए देव डोलियां हरिद्वार को प्रस्थान करेंगी.