ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने शुक्रवार को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस दौरान महापौर ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसे सभी लोग अवश्य लगवाएं.
नगर निगम महापौर ने आज देहरादून रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. यह हमें कोरोना संक्रमण से तो बचाएगा ही, साथ ही लोगों के बीच एक संदेश भी जाएगा कि इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है.