उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निगम महापौर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, लोगों से भी की लगवाने की अपील - ऋषिकेश हिंदी समाचार

नगर निगम महापौर ने आज देहरादून रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर कोरोना के वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वहीं, उन्होंने अन्य लोगों से कोरोना का टीका लगवाए जाने की अपील भी की.

Rishikesh
महापौर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Apr 2, 2021, 10:07 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने शुक्रवार को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस दौरान महापौर ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसे सभी लोग अवश्य लगवाएं.

नगर निगम महापौर ने आज देहरादून रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. यह हमें कोरोना संक्रमण से तो बचाएगा ही, साथ ही लोगों के बीच एक संदेश भी जाएगा कि इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है.

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव हुए रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी ने खुद को किया क्वारंटीन

उन्होंने कहा कि देश को कोरोना महामारी से मुक्त कराने में सभी देशवासी अपना योगदान दें. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का धन्यवाद अदा किया, जिनके नेतृत्व में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details