देहरादूनःराजधानी को प्लास्टिक और पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम परिसर में मेयर सुनील उनियाल गामा ने शहर के बड़े उद्योगपति, व्यापार मंडल, ओएनजीसी और बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान नगर निगम प्रशासन ने सभी लोगों से शहर में प्लास्टिक और पॉलीथिन बंद करने को लेकर सुझाव लिए. साथ ही मेयर ने सभी को कपड़े के थैले ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की अपील भी की.
देहरादून नगर निगम में मंगलवार को तीसरे चरण की बैठक आयोजित की गई. पहले चरण की बैठक में शहर के छोटे व्यापारी और विभिन्न संस्था से जुड़े लोग शामिल हुए थे. जबकि, दूसरे चरण में मेयर की अध्यक्षता में 100 वार्डों के पार्षदों के साथ बैठक कर सुझाव लिए गए थे. जिसमें सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे.
ये भी पढे़ंःउत्तराखंडः सीएम, मंत्री समेत 46 विधायकों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा