उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मातृ शक्ति संस्था ने कूड़ा बीनने वाले 13 परिवारों को लिया गोद - मसूरी हिंदी समाचार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मौके पर मातृ शक्ति संस्था की सदस्यों ने गड्डी खाने में जाकर बच्चों को पुस्तकें बांटी और उन्हें साफ-सफाई के लिए जागरुक किया.

Mussoorie
मातृशक्ति संस्था ने कूड़ा बीनने परिवारों को लिया गोदवाले

By

Published : Mar 8, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 1:08 PM IST

मसूरी: मातृ शक्ति संस्था ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले रविवार शाम को मसूरी लाइब्रेरी स्थित गड्डी खाने में रह रहे कूड़ा बीनने वाले 13 परिवारों को अंगीकृत किया और उनके बच्चों को साफ सफाई, शिक्षा व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर संस्था की ओर से बच्चों को खेल का सामान, पढ़ने के लिए पुस्तकें, आर्ट पुस्तक, खाने का सामान, टूथ पेस्ट, ब्रश और शैंपू आदि वितरित किए.

इस मौके पर डॉ. प्रीति चौधरी ने बच्चों और उनके माता-पिता को साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया. साथ ही उन्हें पढ़ाई का महत्व बताया. इस अवसर पर निधि बहुगुणा ने कहा कि सफाई करने वालों के बच्चों को समाज में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई करना और समाज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढना होगा. वहीं मातृशक्ति की अध्यक्ष स्मृति हरि ने बताया कि गड्डी खाने में रहने वाले 13 कूड़ा बीनने वाले परिवारों को अंगीकृत किया है, ताकि उनका जीवन स्तर सुधर सके और इनके बच्चे समाज में अपना नाम रोशन कर सकें.

मातृशक्ति संस्था ने कूड़ा बीनने परिवारों को लिया गोदवाले

ये भी पढ़ें:बागेश्वर: जंगलों में लगी आग हुई विकराल, डीएम कार्यालयभी चपेट में आने से बचा

उन्होंने कहा कि समाज में कई ऐसे गरीब परिवार हैं, लेकिन उन्होंने प्रण लिया है कि वह इन कूड़ा बीनने वालों के बीच ही काम करेंगे. ताकि यहां रहने वाले बच्चों का भविष्य बन सके और वो समाज में अपना अलग नाम बना सकें. वे इन बच्चों के बीच वह लगातार आते रहेंगे, ताकि वे स्वच्छ रह सकें.

इस अवसर पर दो युवतियों को सम्मानित भी किया गया, जो बिना किसी की सहायता के अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. जिसमें योग शिक्षिका कोमल और अपना व्यवसाय चलाने वाली सोनम हैं.

Last Updated : Mar 16, 2021, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details