मसूरी: मातृ शक्ति संस्था ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले रविवार शाम को मसूरी लाइब्रेरी स्थित गड्डी खाने में रह रहे कूड़ा बीनने वाले 13 परिवारों को अंगीकृत किया और उनके बच्चों को साफ सफाई, शिक्षा व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर संस्था की ओर से बच्चों को खेल का सामान, पढ़ने के लिए पुस्तकें, आर्ट पुस्तक, खाने का सामान, टूथ पेस्ट, ब्रश और शैंपू आदि वितरित किए.
इस मौके पर डॉ. प्रीति चौधरी ने बच्चों और उनके माता-पिता को साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया. साथ ही उन्हें पढ़ाई का महत्व बताया. इस अवसर पर निधि बहुगुणा ने कहा कि सफाई करने वालों के बच्चों को समाज में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई करना और समाज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढना होगा. वहीं मातृशक्ति की अध्यक्ष स्मृति हरि ने बताया कि गड्डी खाने में रहने वाले 13 कूड़ा बीनने वाले परिवारों को अंगीकृत किया है, ताकि उनका जीवन स्तर सुधर सके और इनके बच्चे समाज में अपना नाम रोशन कर सकें.