उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मथुरा दत्त जोशी बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री - उत्तराखंड न्यूज

कांग्रेस मुख्य प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी को पार्टी ने प्रदेश संगठन में बढ़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री नियुक्त किया है.

मथुरा दत्त जोशी
मथुरा दत्त जोशी

By

Published : Aug 31, 2021, 10:09 PM IST

देहरादून: विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपनी टीम को मजबूत करने में लगे हुए है. इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. मथुरा दत्त जोशी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि के मुताबिक एआईसीसी की संस्तुति पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी को प्रदेश महामंत्री संगठन का दायित्व सौंपा है. इसके अलावा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने मनीष खंडूरी को ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस उत्तराखंड का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

पढ़ें-CM के गढ़ से कांग्रेस का 'परिवर्तन', गोदियाल ने जन आशीर्वाद यात्रा को बताया 'प्रायश्चित'

इसके साथ ही कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता रही सुजाता पॉल को एआईपीसी का वाइस प्रेसिडेंट और कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने रविंद्र विक्रम सिंह को एआईपीसी उत्तराखंड का सेक्रेटरी नियुक्त किया है.

इसके साथ ही गणेश गोदियाल ने कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान समिति का गठन किया है. कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि के अनुसार प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान समिति में अनिल रावत को संयोजक और सुलेमान अली व मोहन कुमार काला को सहसंयोजक नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details