उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी में क्रिसमस और नए साल पर नहीं होंगे सामूहिक कार्यक्रम, असमंजस में सैलानी - dehradun police

देहरादून में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर नए साल और क्रिसमस के सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में देहरादून और मसूरी आने वाले पर्यटक असमंजस में पड़ गए हैं. क्योंकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सैलानियों को क्रिसमस और न्यू इयर उत्तराखंड में मनाने का न्यौता दिया था.

असमंजस में सैलानी
असमंजस में सैलानी

By

Published : Dec 23, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 7:08 PM IST

देहरादून:नए साल और क्रिसमस के जश्न मनाने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्रिसमस और नए साल पर होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.

जारी आदेश की कॉपी.

बता दें कि राजधानी में इस बार नए साल और क्रिसमस का जश्न कोरोना के कारण फिका रहने वाला है. जिलाधिकारी डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून पुलिस को इस दिन सार्वजनिक स्थलों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिये हैं. वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अगर कोई क्रिसमस और नए साल पर पार्टी करता नजर आएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही 25 दिसंबर के जश्न पर जिलाधिकारी की रोक के बाद ज्यादातर पार्टी 24 दिसंबर को करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में 24 दिसंबर को किसी भी तरह के आयोजन नहीं किये जायेंगे. जिसके लिए सभी थानों और चौकियों को निर्देशित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:नाबालिग दुष्कर्म मामला: लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग

आदेश के अनुसार, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यक्रम और पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी. अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 और उत्तराखंड महामारी कोविड-19 एक्ट के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ऐसे में अब पर्यटक इस असमंजस में फंस गए हैं कि वह देहरादून के मसूरी में पार्टी मनाने आ सकते हैं या नहीं इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है.

बीते दिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उत्तराखंड राज्य में क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी मनाने के लिए पर्यटक आमंत्रित हैं. हालांकि कोरोना से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. ऐसे में जहां तमाम पर्यटक उत्तराखंड के मसूरी में आने का प्लान कर चुके थे. वहीं, देहरादून जिलाधिकारी के आदेश के बाद वह असमंजस में फंस गए हैं कि वह पार्टी मनाने मसूरी आए या फिर नहीं.

कुल मिलाकर देखें तो प्रदेश के भीतर नौकरशाही और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय ना होने की बात सामने आ रही है. अब जब राज्य सरकार आर्थिकी को बढ़ाने को लेकर कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी ओर नौकरशाही कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए इस पर ब्रेक लगा रही है. जारी किए गए आदेश के अनुसार देहरादून जिले के होटलों बार रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टी आयोजन पर रोक लगाई गई है.

हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी मनाने को लेकर अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक प्रदेश के तमाम हिस्सों में पहुंचते हैं. यही नहीं क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के दौरान कुई बार मसूरी में ओवरलोड का बोर्ड भी लगाना पड़ जाता है. लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते मसूरी आने वाले पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी है.

डीएम ने होटलों संचालकों को दिए निर्देश

क्रिसमस और न्यू ईयर पर प्रशासन ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश के होटलों को निर्देशित किया है. साथ ही होटल के स्टाफ की रैंडम टेस्टिंग की भी तैयारी की गई है. जिसे बाहरी राज्य से आने वाले पर्यटक से कोरोना संक्रमण का खतरा न बन सके. जिलाधिकारी ने इस साल कोरोना काल के चलते क्रिसमस और नए साल पर होने वाली होटलों और रेस्टोरेंट में पार्टी की अनुमति नहीं दी है.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटकों की पहले से बॉर्डर पर टेस्टिंग हो रही है. इसके अलावा मसूरी के माल रोड और ऋषिकेश के घाटों में कोविड के टेस्टिंग के कैम्प भी लगा रहे हैं. जिससे अगर कोई पर्यटक आता है और उसको संक्रमण के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत जांच की जा सकती है. होटल में बिना थर्मल स्कैनिंग के प्रवेश नही होगा और सैनिटाइजर और मास्क अनिवार्य होगा.

Last Updated : Dec 23, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details