देहरादून:नए साल और क्रिसमस के जश्न मनाने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्रिसमस और नए साल पर होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
बता दें कि राजधानी में इस बार नए साल और क्रिसमस का जश्न कोरोना के कारण फिका रहने वाला है. जिलाधिकारी डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून पुलिस को इस दिन सार्वजनिक स्थलों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिये हैं. वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अगर कोई क्रिसमस और नए साल पर पार्टी करता नजर आएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही 25 दिसंबर के जश्न पर जिलाधिकारी की रोक के बाद ज्यादातर पार्टी 24 दिसंबर को करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में 24 दिसंबर को किसी भी तरह के आयोजन नहीं किये जायेंगे. जिसके लिए सभी थानों और चौकियों को निर्देशित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:नाबालिग दुष्कर्म मामला: लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग
आदेश के अनुसार, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यक्रम और पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी. अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 और उत्तराखंड महामारी कोविड-19 एक्ट के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ऐसे में अब पर्यटक इस असमंजस में फंस गए हैं कि वह देहरादून के मसूरी में पार्टी मनाने आ सकते हैं या नहीं इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है.
बीते दिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उत्तराखंड राज्य में क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी मनाने के लिए पर्यटक आमंत्रित हैं. हालांकि कोरोना से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. ऐसे में जहां तमाम पर्यटक उत्तराखंड के मसूरी में आने का प्लान कर चुके थे. वहीं, देहरादून जिलाधिकारी के आदेश के बाद वह असमंजस में फंस गए हैं कि वह पार्टी मनाने मसूरी आए या फिर नहीं.