मसूरीः बॉक्सिंग की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचीं. मसूरी विधायक गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने एमसी मैरी कॉम का स्वागत किया. इस दौरान बॉक्सिंग चैंपियन ने कहा कि उनका सपना है कि वो देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देना चाहती हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए एमसी मैरीकॉम ने कहा कि वो देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने का लगातार प्रयास कर रही हैं. उन्होंने बताया कि 6 बार विश्व चैंपियन बनना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन समर्थकों, परिवार और पति से मिले योगदान से सब कुछ अच्छे से हो गया. मैरीकॉम ने कहा कि वो तीन बच्चों की मां हैं और 36 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना कोई आसान काम नहीं था. लेकिन लगन और लक्ष्य को प्राप्त करने की इच्छा ने उनको लगातार विपरीत परिस्थितियों में भी साहस दिया.