उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में सड़क हादसा, मारुति जीप और बाइक की टक्कर में दो घायल - मारुति जीप और बाइक की टक्कर

मसूरी नेशनल हाईवे पर लक्ष्मणपुरी के पास मारुति जीप और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मसूरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2022, 8:55 AM IST

मसूरी:बीती देर शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग-707 ए (Mussoorie National Highway 707 A) पर लक्ष्मणपुरी के पास मारुति जीप और बाइक की आमने-सामने टक्कर (Mussoorie road accident) हो गई. हादसे में (mussoorie bike accident) बाइक सवार एक युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार मारुति जीप ने विपरीत दिशा से बाइक सवार को टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

गौर हो कि हादसे में बाइक सवार युवक और युवती जीप के नीचे आ गए. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल आदित्य कनौजिया (24) पुत्र अशोक कनौजिया उम्र 24 निवासी आराघर चौक बल्लूपुर देहरादून और शिवांगी (23) पुत्री जेपी शर्मा उनिवासी बालावाला थाना रायपुर देहरादून को मसूरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़ें-चकराता में सेब से भरा पिकअप गहरी खाई में गिरा, चालक घायल

वहीं जीप चालक वैभव पुत्र सुनील चौहान निवासी शिमला हाल निवासी देहरादून ग्राफिक एरा में फाइनल इयर का छात्र है, जो मसूरी अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था. वैभव ने बताया कि अचानक मोड़ पर जीप अनियंत्रित हो गई, जिससे दूसरी तरफ से आ रही बाइक को टक्कर लग गई. पुलिस ने बताया कि चालक द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं पीड़ित की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details