उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी गोलीकांड के शहीदों कांग्रेस ने किया याद, प्रीतम सिंह ने शहीद स्मारक पहुंचकर दी श्रद्धांजलि - tribute to martyrs at Congress headquarters

कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में आज मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियों ने प्रीतम सिंह से खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग भी की है.

martyrs-of-mussoorie-shootout-remembered-in-congress-headquarters
कांग्रेस मुख्यालय में याद किये गये मसूरी गोलीकांड के शहीद

By

Published : Sep 2, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 5:06 PM IST

देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश मुख्यालय में गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद प्रीतम सिंह कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे. जहां उन्होंने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने राज्य आंदोलनकारियों को भी संबोधित किया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का सपना आंदोलन के शहीदों की शहादत के कारण ही साकार हो पाया है. यह राज्य शहीद आंदोलनकारियों की धरोहर है. जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर इसके लिए लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मातृशक्ति ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

मसूरी गोलीकांड के शहीदों कांग्रेस ने किया याद

पढ़ें-रामनगर: मजदूर के घर में घुस गए तीन कोबरा, सेव द स्नेक की टीम ने किया रेस्क्यू

राज्य निर्माण आंदोलन में मसूरी, खटीमा और मुजफ्फरनगर गोलीकांड के शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा राज्य के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि राज्य निर्माण की अवधारणा तथा राज्य निर्माण के शहीदों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास में अपना योगदान दें.

पढ़ें-उत्तराखंडः कोरोना संक्रमण के 571 नए केस, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 20,398

इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने प्रीतम सिंह से खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग भी की. राज आंदोलनकारियों का कहना है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जिस प्रकार से उत्तराखंड के लोगों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके खिलाफ नेता प्रतिपक्ष को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए. राज्य आंदोलनकारी और समाजसेवी रविंद्र जुगरान का कहना है कि जिस उत्तराखंड विधानसभा के चैंपियन सदस्य हैं, उन्होंने उसी उत्तराखंड को असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए गाली दी है.

चैंपियन के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग

बता दें कि 2 सितंबर 1994 को मसूरी गोली कांड हुआ था. राज्य निर्माण के लिए आंदोलन कर रहे राज्य आंदोलनकारियों पर उस दिन गोलियां चलाई गई थीं. इसी गोली कांड में 6 आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी थी. मसूरी में गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को भी मसूरी जाना था, मगर देहरादून-मसूरी मार्ग में भूस्खलन के कारण बाधित होने के कारण उन्हें कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.

Last Updated : Sep 2, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details