उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद विकास गुरुंग के नाम पर बन रहे शहीद स्मारक का शिलान्यास, नम आंखों से सभी ने दी श्रद्धांजलि - शहीद विकास गुरुंग की पहली बरसी

शहीद विकास गुरुंग की पहली पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद स्मारक का शिलान्यास किया. इस मौके पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि दी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 17, 2019, 10:05 AM IST

ऋषिकेश: गुमानीवाला के रूसा फार्म में शहीद विकास गुरुंग की पहली पुण्यतिथि पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद की स्मृति में बनने वाले शहीद स्मारक का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा-अर्जना की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए.

विधानसभा अध्यक्ष ने 16 जून 2018 को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए विकास गुरुंग को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शहीद के नाम पर स्मारक, शहीद द्वार एवं मार्ग बनाने की घोषणा की थी. यह सभी कार्य आज पूरे हो रहे हैं. शहीद के स्मारक बनाने में हंस फाउंडेशन का विशेष योगदान है. जिन्होंने की 3 लाख रुपये की सहायता कर इस स्मारक के शिलान्यास में विशेष भूमिका अदा की है.

शहीद विकास गुरुंग की पहली बरसी पर शहीद स्मारक का शिलान्यास

पढ़ें- केदारनाथ आपदाः इस नेता ने पानी की टंकी पर उतार दिया था हेलिकॉप्टर, चारों ओर थीं लाशें ही लाशें

विधानसभा अध्यक्ष ने शहीदों की शहादत को हमेशा नमन एवं याद करने का आह्वान करते हुए कहा कि शहीद का परिवार खुद को अकेला न समझे. क्षेत्र की जनता शहीद के परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि शहीद के नाम पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

इस मौके पर शहीद विकास के पिता रमेश गुरुंग ने कहा है कि आज वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि विकास द्वारा बनने में कई अड़चने जरूर आईं, लेकिन आज वो बनकर तैयार हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा सुधारने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details