उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: सैन्य सम्मान के साथ आज होगा शहीद राकेश का अंतिम संस्कार - Uttarakhand Soldier Rakesh Dobhal Martyred In Jammu

बीएसएफ के शहीद सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को रविवार को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई. सोमवार ऋषिकेश में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Uttarakhand Soldier Rakesh Dobhal Martyred In Jammu
शहीद राकेश का अंतिम संस्कार

By

Published : Nov 15, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 6:29 AM IST

ऋषिकेश: अपने वतन की निगरानी में जान गंवाने वाले जांबाज बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिजनों के मुताबिक सुबह करीब 9:30 बजे उनके निवास स्थान गंगानगर से पूर्णानंद घाट के लिए अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. राकेश डोभाल के अंतिम यात्रा में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है.

वहीं, इससे पहले शहीद सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को रविवार को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई. राकेश डोभाल, शुक्रवार को बारामूला जिले में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे. राकेश डोभाल उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले थे और बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. फिलहाल उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के बारामूला सेक्टर में थी.

ये भी पढ़ें:सीजफायर उल्लंघन में उत्तराखंड के राकेश डोभाल शहीद, CM ने जताया शोक

वहीं, जवानों की शहादत के बाज भारतीय सेना ने पाक की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सीमा पार पाकिस्तानी सेना के आधारभूत ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया गया है. उनकी तरफ के भी कई लोग हताहत हुए हैं.

Last Updated : Nov 16, 2020, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details