देहरादूनः पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाले करवा चौथ व्रत के लिए बाजार सज चुके हैं. बाजार में रंग-बिरंगी चूड़ियों से सभी मनियारी की दुकानें सजी हुई हैं. वहीं, कपड़ों की दुकानें भी सज चुकी हैं और कई तरह के ऑफर दुकानदार दे रहे हैं. महिलाएं अपने लिए चूड़ियों को पसंद करने के साथ कपड़ों की खरीदारी में जुट गई हैं.
बता दें कि करवा चौथ की नज़दीकियों को देखते हुए महिलाओं ने अभी से खरीदारी शुरू कर दी है. बाजार में तरह -तरह की कई खूबसूरत चूड़ियां, बिंदी इत्यादि उपलब्ध हैं. वहीं दूसरी तरफ़ कई तरह की श्रृंगार सामग्रियों से भी बाजार भरा हुआ है. वहीं, देहरादून के प्रसिद्ध पलटन बाजार में करवा चौथ की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है.