उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करवा चौथ के लिए सजे बाजार, कपड़ों से लेकर ज्वैलरी मार्केट में ये है खास

पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाले करवा चौथ व्रत के लिए बाजार सज चुके हैं. बाजार में रंग-बिरंगी चूड़ियों से सभी मनियारी की दुकानें सजी हुई हैं. वहीं, कपड़ों की दुकानें भी सज चुकी हैं और कई तरह के ऑफर दुकानदार दे रहे हैं. महिलाएं अपने लिए चूड़ियों को पसंद करने के साथ कपड़ों की खरीदारी में जुट गई हैं.

करवा चौथ के लिए सजे बाजार

By

Published : Oct 14, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 11:42 PM IST

देहरादूनः पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाले करवा चौथ व्रत के लिए बाजार सज चुके हैं. बाजार में रंग-बिरंगी चूड़ियों से सभी मनियारी की दुकानें सजी हुई हैं. वहीं, कपड़ों की दुकानें भी सज चुकी हैं और कई तरह के ऑफर दुकानदार दे रहे हैं. महिलाएं अपने लिए चूड़ियों को पसंद करने के साथ कपड़ों की खरीदारी में जुट गई हैं.

करवा चौथ के लिए सजे बाजार

बता दें कि करवा चौथ की नज़दीकियों को देखते हुए महिलाओं ने अभी से खरीदारी शुरू कर दी है. बाजार में तरह -तरह की कई खूबसूरत चूड़ियां, बिंदी इत्यादि उपलब्ध हैं. वहीं दूसरी तरफ़ कई तरह की श्रृंगार सामग्रियों से भी बाजार भरा हुआ है. वहीं, देहरादून के प्रसिद्ध पलटन बाजार में करवा चौथ की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है.

ये भी पढ़ेंःअरबों का राजस्व देने वाले विभाग के पास नहीं हैं 1500 रु., जानें क्या है पूरा मामला

वहीं, यदि आप इस बार करवा चौथ में सोने के जेवरात खरीदने जा रहे हैं तो बाजार में आपके लिए कई एंटीक और मॉडर्न गोल्ड ज्वैलरी उपलब्ध हैं हालांकि सोने के बढ़े हुए दामों की वजह से यह गोल्ड ज्वेलरीज पहले के मुकाबले काफी महंगी जरूर लगेंगी. खासकर अगर आप सोने का हार या सेट खरीदना चाह रही हैं तो वर्तमान में इनकी कीमत 60 हजार से शुरू होकर लाखों में है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details