देहरादून: कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरंजनपुर मंडी को पिछले 4 जून से बंद कर दिया गया है. वहीं, आज मंडी समिति के निर्णय के बाद बंद की समय सीमा को बढ़ा कर 14 जून तक कर दिया गया है. इस दौरान शहर में फल और सब्ज़ियों के लिए लोगों को परेशानी न हो, उसके लिए मंडी समिति ने मालदेवता और ननूरखेड़ा में वैकल्पिक मंडी से फल और सब्ज़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है.
वहीं, आज निरंजनपुर मंडी के सचिव विजय थपियाल ने 10 किलोमीटर पैदल चलकर बाजार में फल और सब्ज़ियों की स्थिति का जायजा लिया. मंडी सचिव ने फुटकर दुकानों पर फल और सब्ज़ियों के दाम की जानकारी ली. साथ ही कहा की अगर कोई महंगी सब्जी बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया की मंडी समिति शहर भर में 50 मोबाइल वैन के जरिए फल और सब्जियां सस्ते दामों पर उपलब्ध करा रही है.