उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः मंडी सचिव ने 10 किलोमीटर पैदल चलकर अस्थाई मंडी का लिया जायजा - Dehradun Niranjanpur Mandi closed till 14 June

कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरंजनपुर मंडी को पिछले 4 जून से बंद कर दिया गया है. वहीं, आज मंडी समिति के निर्णय के बाद बंद की समय सीमा को बढ़ाकर 14 जून तक कर दिया गया है.

Dehradun
मंड़ी सचिव ने 10 किलोमीटर पैदल चलकर बाजार का लिया जायजा

By

Published : Jun 13, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 8:31 PM IST

देहरादून: कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरंजनपुर मंडी को पिछले 4 जून से बंद कर दिया गया है. वहीं, आज मंडी समिति के निर्णय के बाद बंद की समय सीमा को बढ़ा कर 14 जून तक कर दिया गया है. इस दौरान शहर में फल और सब्ज़ियों के लिए लोगों को परेशानी न हो, उसके लिए मंडी समिति ने मालदेवता और ननूरखेड़ा में वैकल्पिक मंडी से फल और सब्ज़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है.

वहीं, आज निरंजनपुर मंडी के सचिव विजय थपियाल ने 10 किलोमीटर पैदल चलकर बाजार में फल और सब्ज़ियों की स्थिति का जायजा लिया. मंडी सचिव ने फुटकर दुकानों पर फल और सब्ज़ियों के दाम की जानकारी ली. साथ ही कहा की अगर कोई महंगी सब्जी बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया की मंडी समिति शहर भर में 50 मोबाइल वैन के जरिए फल और सब्जियां सस्ते दामों पर उपलब्ध करा रही है.

मंडी सचिव ने 10 किलोमीटर पैदल चलकर अस्थाई मंडी का लिया जायजा

पढ़े-जम्मू-कश्मीर : सर्च ऑपरेशन में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

निरंजनपुर मंडी सचिव विजय थपियाल ने बताया कि आज मंडी में क्या दाम है उसकी जानकारी के लिए शहर भर की मंडी में चेकिंग की गई है. हमारा उद्देश्य है कि आम जनता को असुविधा न हो और बाजार में कोई सब्जी विक्रेता महंगी सब्ज़ी तो नही बेच रहा है.

पढ़े-हरियाणा : युवती अपहरण मामले में नया मोड़, प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

चेकिंग के दौरान सचिव ने बताया कि शहर में सभी जगह प्रयाप्त सब्जियां हैं, साथ ही मंडी समिति जो मोबाइल वैन चला रही है, उनके कारण सब्ज़ियों के दाम कंट्रोल में हैं और देहरादून की जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि किसी को घबराने की ज़रूरत नहीं है बाजारों में प्रयाप्त फल और सब्जियां हैं.

Last Updated : Jun 13, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details