मसूरीः प्रदेश सरकार का साप्ताहिक बंदी का असर रविवार को मसूरी में देखने को मिला. मसूरी में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद रहीं. शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहे. इस दौरान पुलिसकर्मी भी संयमता के साथ बिना काम के बाजार में घूमते हुए लोगों से घर जाने का अनुरोध करते दिखे. साथ ही बिना मास्क वालों के पुलिस ने चालान भी काटे.
वहीं मसूरी व्यापार संघ का कहना है कि लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. व्यापार संघ ने सरकार से लॉकडाउन के दौरान हो रहे नुकसान के लिए सहायता देने की मांग की है.
होटल व्यवसायी और रेस्टोरेंट कारोबारी परेशान
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण मसूरी में पर्यटकों का आना बंद हो गया है. मसूरी के ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट बंद हो गए हैं. जिससे होटल और रेस्टोरेंट्स में काम करने वाले कर्मचारियों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है. कई होटल और रेस्टोरेंट्स में कर्मचारियों को हटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है.