ऋषिकेशःपर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर ऋषिकेश में मैराथन का आयोजन किया गया. नगर निगम की ओर से आयोजित इस मैराथन में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें दीपक सिंह प्रथम, मनमीत द्वितीय और विकास नेगी तृतीय स्थान पर रहे. जबकि, सांत्वना पुरस्कार विकास नेगी, विजय सिंह और कार्तिक कुमार को मिला. इसके अलावा बालिका वर्ग में ममता, खुशी सैनी, श्रेया डिमरी, प्रतिभा पुंडीर, शालू निशांत और मंजू की हौसला अफजाई करते हुए ₹1100 के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
दरअसल, मैराथन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि हिमालयन इंस्टीट्यूट के कुलपति डॉ. विजय धस्माना और नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. नगर निगम प्रांगण से शुरू हुई इस लंबी दौड़ में शामिल हुए तमाम प्रतिभागी विभिन्न रूटों से होते हुए वापस निगम पहुंचे. जहां विजेता प्रतिभागियों समेत मैराथन पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जिसके बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
ये भी पढ़ेंःखुशखबरीः ऋषिकेश में खुला CNG पंप, हरक बोले- पर्यावरण कम होगा दूषित