उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नक्शा पास कराने के लिए एमडीडीए की साइट पर घर से ही करें आवेदन - देहरादून न्यूज

यह सुविधा लॉकडाउन की अवधि में सिर्फ नए मानचित्रों के लिए है. क्योंकि कंपाउंडिंग के मानचित्रों में अनिवार्य रूप से स्थल निरीक्षण की आवश्यकता होती है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Apr 14, 2020, 12:15 PM IST

देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की सुविधा के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का बेहतर रूप से प्रयोग करते हुए ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति का कार्य जारी रखा है. इसके तहत समय से लोगों द्वारा जमा किए गए मानचित्र स्वीकृत किए जा सकेंगे.

प्राधिकरण की टीम ने मानचित्रों पर वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत कार्रवाई की है. इस अवधि में 22 मार्च 2020 से 12 अप्रैल 2020 तक कुल 297 पत्रावलियों पर कार्य किया गया. इनमें से 149 पत्रावलियों को स्वीकृत, 16 पत्रावलियों को पूर्णता के अभाव में निरस्त और 131 पत्रावलियों में पूर्णता के अभाव में आपत्तियां दूर किए जाने हेतु सूचित किया गया है. जिन पर आवेदकों द्वारा निराकरण प्रस्तुत किये जाने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-सावधान ! फेसबुक के माध्यम से हो रही है पैसों की ठगी

यदि आपको अपने भवन का मानचित्र जमा करना है तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. लॉकडाउन में घर बैठे ही प्राधिकरण के पोर्टल https://mddaonline.org.in/mdda पर अपलोड कर सकते हैं. प्राधिकरण ऐसे मानचित्रों का जल्द ही निस्तारण करेगा.

यह सुविधा लॉकडाउन की अवधि में सिर्फ नए मानचित्रों के लिए है, क्योंकि कंपाउंडिंग के मानचित्रों में अनिवार्य रूप से स्थल निरीक्षण की आवश्यकता होती है. मानचित्र स्वीकृति के पश्चात लॉकडाउन खत्म होने पर अथवा निर्माण कार्यों के संबंध में उचित स्तर से दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details