देहरादून:बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी से निष्कासित कई पदाधिकारियों ने घर वापसी की है. तो वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश काला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस मौके पर स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन व राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद रहे.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी में एक प्रक्रिया के तहत आज कई जिलों में लोग भाजपा की रीति-नीति और सिद्धांतों में विश्वास जताकर पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. पीएम मोदी के विकास के विजन से प्रभावित होकर आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा कार्यों में विश्वास करती है. कार्यों की समीक्षा जनता करती है. साल 2017 में भी जनता ने कांग्रेस के कार्यों की समीक्षा कर बमुश्किल से उसे विपक्ष में स्थान दिया. इस बार फिर पार्टी विकास और सेवा कार्यों की बदौलत मैदान में उतरेगी.