देहरादून:कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बीच पार्टी के लिए राहत भरी खबर आई है. रविवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पौड़ी जिले की कई महिलाओं और पूर्व सैनिकों ने कांग्रेस का दामन थामा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में सभी लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस थामने वाले लोगों से करन माहरा ने दिलों जान से पार्टी के लिए काम करने की अपील की है.
कांग्रेस ज्वाइन करने वाली महिलाओं और पूर्व सैनिकों से करन माहरा ने पार्टी की मजबूती के लिए काम करने की अपेक्षा की. उन्होंने कहा आज पौड़ी की वार्ड नंबर 7 से महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. इसके अलावा भोजन माता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष, व कुछ पूर्व सैनिकों ने भी आज कांग्रेस ज्वाइन की है. उन्होंने कहा कल भी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर ज्वाइनिंग करने जा रहे हैं.