उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कोविशील्ड वैक्सीन की शॉर्टेज, बंद रहे कई टीकाकरण केंद्र

देहरादून में पहले 45 साल से ऊपर के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन अलग-अलग केंद्रों में लगाई जा रही थी. गुरुवार को कई जगह स्टॉक खत्म होने के चलते टीकाकरण कार्य बाधित हुआ है.

many-vaccination-centers-closed-due-to-shortage-of-coviculated-vaccine-in-dehradun
देहरादून में कोविशिल्ड वैक्सीन की शॉर्टेज

By

Published : May 13, 2021, 10:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना वैक्सीन की किल्लत शुरू हो गई है.पहले चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों को लगने वाली 'कोविशील्ड' वैक्सीन खत्म होने के चलते गुरुवार देहरादून के नगर निगम, पुलिस लाइन जैसे कई टीकाकरण केंद्रों में डोज नहीं लगाई जा सकी. वहीं, वैक्सीन न होने के कारण यह टीकाकरण कैंप भी बंद रहे.

देहरादून में कोविशिल्ड वैक्सीन की शॉर्टेज

ऐसे में 45 वर्ष से ऊपर के लोग वैक्सीन लगाने से वंचित रहे. जिला प्रशासन के मुताबिक 18+ लोगों को लगने वाली वैक्सीन का स्टॉक मौजूद है. जिसके तहत 18+ वालों को वैक्सीनेशन लगाने का अभियान जारी है. प्रशासन के मुताबिक को-वैक्सीन की साइट भी चल रही हैं.

पढ़ें-CM तीरथ से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सौंपा मांगों का ज्ञापन

कोविशिल्ड वैक्सीन खत्म होने की जानकारी नहीं

कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने के संबंध में देहरादून जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि जिन-जिन टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन खत्म होने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हुआ है, उसके बारे में उनको विशेष जानकारी नहीं है. ऐसे में वह स्वास्थ विभाग से जानकारी जुटाकर कर इस वैक्सीन के बारे में ही कुछ साफ तौर पर कह सकते हैं. जिलाधिकारी ने यह साफ किया कि 18+ लोगों को लगने वाली वैक्सीन का कार्य लगातार चल रहा है.इतना ही नहीं कोवैक्सीन का स्टॉक भी हमारे पास उपलब्ध है.

पढ़ें-कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

जिला अधिकारी के मुताबिक जिस तरह से केंद्र सरकार से वैक्सीन का स्टॉक राज्य सरकार को मिल रहा है, उसी आदेश के मुताबिक टीकाकरण का कार्य लगातार चलाया जा रहा है. इतना ही नहीं अब 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी को-वैक्सीन लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details