उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बाढ़ के बाद रुके रेलगाड़ियों के 'चक्के', कैंसिल हुई कई ट्रेनें - Laksar flood latest news

लक्सर में बाढ़ जैसे हालात हैं. जिसके कारण कई ट्रेनें कैंसिल हुई हैं. लक्सर से होकर जाने वाली ट्रेनों का संचालन देहरादून से किया जा रहा है. जिसमे वंदे भारत, इंदौर एक्सप्रेस,शताब्दी एक्सप्रेस,अमृतसर एक्सप्रेस और नंदा देवी एक्स्प्रेस शामिल है.

Etv Bharat
लक्सर में 'बाढ़' के बाद रुके रेलगाड़ियों के चक्के

By

Published : Jul 14, 2023, 6:46 PM IST

देहरादून:प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा गिरने से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं. भारी बारिश होने के कारण रेलवे पर भी असर पड़ा है. लक्सर में बाढ़ की स्थिति के बाद ट्रेनों पर भी असर पड़ गया है. आज जनशताब्दी, लिंक एक्सप्रेस,नैनी एक्सप्रेस,जनता एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस रद्द गई. वहीं, देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर हरिद्वार और उपासना एक्सप्रेस नजीबाबाद से रवाना हुई है. साथ ही जो ट्रेनें लक्सर से होकर जाती हैं उन ट्रेनों का संचालन देहरादून से ही हो रहा है. जिसमे वंदे भारत, इंदौर एक्सप्रेस,शताब्दी एक्सप्रेस,अमृतसर एक्सप्रेस और नंदा देवी एक्स्प्रेस का संचालन है.

बता दें प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते हरिद्वार- देहरादून के रेलवे ट्रैक पर मलबा आने और पटरियों में जलभराव होने से गुरुवार को देहरादून से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस,वंदे भारत एक्सप्रेस,जनता एक्सप्रेस,लिंक एक्सप्रेस,गोरखपुर एक्सप्रेस, देहरादून बनारस एक्सप्रेस औरअमृतसर एक्सप्रेस रद्द रही. आज लक्सर में बाढ़ के कारण लक्सर से होकर जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है.

पढ़ें-कांवड़ियों के सैलाब से पट गया हरिद्वार, आंकड़ा पहुंचा 3 करोड़ के पार

देहरादून रेलवे स्टेशन वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया लक्सर ट्रैक पर जल भराव है. जिसके कारण लक्सर से होकर जाने वाली ट्रेनें रद्द हुई हैं. आज सुबह वंदे भारत को देहरादून स्टेशन से रवाना किया गया. साथ ही चार ट्रेनों का संचालन देहरादून रेलवे स्टेशन से हो रहा है. ट्रेनों के कैंसिल होने पर यात्रियों द्वारा टिकट आरक्षण के रुपए वापस किए जाएंगे. साथ ही रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर 139 भी जारी किया गया है. जिस पर ट्रेनों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details