देहरादून:प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा गिरने से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं. भारी बारिश होने के कारण रेलवे पर भी असर पड़ा है. लक्सर में बाढ़ की स्थिति के बाद ट्रेनों पर भी असर पड़ गया है. आज जनशताब्दी, लिंक एक्सप्रेस,नैनी एक्सप्रेस,जनता एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस रद्द गई. वहीं, देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर हरिद्वार और उपासना एक्सप्रेस नजीबाबाद से रवाना हुई है. साथ ही जो ट्रेनें लक्सर से होकर जाती हैं उन ट्रेनों का संचालन देहरादून से ही हो रहा है. जिसमे वंदे भारत, इंदौर एक्सप्रेस,शताब्दी एक्सप्रेस,अमृतसर एक्सप्रेस और नंदा देवी एक्स्प्रेस का संचालन है.
बता दें प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते हरिद्वार- देहरादून के रेलवे ट्रैक पर मलबा आने और पटरियों में जलभराव होने से गुरुवार को देहरादून से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस,वंदे भारत एक्सप्रेस,जनता एक्सप्रेस,लिंक एक्सप्रेस,गोरखपुर एक्सप्रेस, देहरादून बनारस एक्सप्रेस औरअमृतसर एक्सप्रेस रद्द रही. आज लक्सर में बाढ़ के कारण लक्सर से होकर जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है.