देहरादूनः गर्मी का मौसम आते ही पर्यटक पहाड़ों और पिकनिक स्थल की ओर रुख करने लगते हैं. इसी क्रम में इन दिनों देहरादून के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुच्चूपानी (Robbers Cave) में देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं. साथ ही चिलचिलाती गर्मी में ठंडे पानी का जमकर आनंद ले रहे हैं, लेकिन ये पर्यटक स्थल बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर है. यहां पर पार्किंग स्थल के पुस्ते की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है.
दरअसल, बीते साल 2018 में मॉनसून सीजन के दौरान नदी किनारे बने पार्किंग स्थल के पुस्ते को नदी की धारा ने अंदर से पूरी तरह खोखला कर दिया था. जिसकी अभी तक सुध नहीं ली गई है. वहीं, पर्यटक इसी पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खड़े कर रहे हैं. ऐसे में पुस्ता टूटने पर जान-माल का खतरा बना हुआ है.
वहीं, गुच्चूपानी के कार्यवाहक कैप्टन एसबी गुरुंग का कहना है कि पार्किंग स्थल में पुस्ते के खोखले होने की लिखित शिकायत बीते साल ही पर्यटक विभाग में कर चुके हैं, बावजूद अभीतक खोखले हो चुके इन पुस्तों की मरम्मत नहीं की गई है. साथ ही उन्होंने विभाग से पीक सीजन होने से पहले मामले पर कार्रवाई करने की मांग की.