मसूरीः कोरोना लॉकडाउन की वजह से करीब 6 महीने बाद नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक शुक्रवार को आयोजित की जानी है. जिसमें शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसे लेकर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने स्तर पर तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि 6 महीने तक बोर्ड बैठक न होने के कारण शहर के विकास लगभग ठप पड़े थे. अब ऐसे में उम्मीद है कि शुक्रवार को बैठक के बाद कई योजनाओं को हरी झंडी मिल जाएगी.
इस बार बोर्ड बैठक में पत्रकारों को आने की अनुमति नहीं दी गई है. अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन में बोर्ड बैठक नहीं हो पाई थी. ऐसे में कोविड-19 के नियमों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष, सभासद और अधिकारी ही शामिल होंगे. मीडियाकर्मियों को बोर्ड मीटिंग से दूर रखा गया है.