उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में भारी बारिश से कई मार्ग बाधित, खोलने का प्रयास जारी

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है.बारिश से पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही प्रदेश के कई मार्ग भारी बारिश के चलते बंद है.

road
मार्ग बाधित

By

Published : Aug 16, 2020, 2:24 PM IST

देहरादून: बारिश से राज्य के हालात मुश्किल बने हुए हैं. वहीं भारी बारिश से प्रदेश में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बंद पड़े मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

पिथौरागढ़ जिले की धारचूला, मुनस्यारी तहसील में लगातार हो रही बारिश से लोग डरे हुए हैं. वहीं नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार और चंपावत में भी लगातार बारिश हो रही है.

पढ़ें:भूस्खलन से मसूरी-देहरादून मार्ग बंद, लोगों की बढ़ी परेशानी

मार्गों की स्थिति

  • पिथौरागढ़- घाट राष्ट्रीय राजमार्ग मलवा आने के कारण बंद है.
  • ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ और तोता घाटी के समीप मलवा आने के कारण बंद है.
  • टिहरी जिले में NH-58 तीन धारा के पास मलबा आने के कारण बंद है.
  • रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग बांसवाड़ा गौरीकुंड पार्किंग में मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया था जिसे खोलने की प्रक्रिया जारी है.
  • पिथौरागढ़ जिले में बलवाकोट धारचूला कालिका के पास अवरुद्ध मार्ग को खोलने का काम जारी है.
  • टिहरी जिले में एनएच 94 जायल बेमुंडा मार्ग खुल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details