उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर देहरादून:उत्तराखंड में लगातार बारिश से मलबा आने के कारण कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं चमोली जिले में देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 लामबगड़ में बह गया है. नाले में पहाड़ी से भारी मलबा आने और नाले का जलस्तर बढ़ने से सड़क का 50 मीटर हिस्सा बह गया है. वहीं जिला पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
धसड़ा गांव को भूस्खलन से पैदा हुआ खतरा:वहीं उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के धसड़ा गांव के लोगों को भूस्खलन का खतरा सता रहा है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि गांव में टीम भेजकर भूस्खलन की स्थिति देखी जाएगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
भूस्खलन से धसड़ा गांव को पैदा हुआ खतरा पढ़ें- उत्तरकाशी: बारिश से लोग बेहाल, संपर्क मार्ग ध्वस्त होने से बढ़ी लोगों की परेशानियां भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे बाधित:वहीं भारी बारिश से गंगोत्री राजमार्ग सुनागर और स्वारीगाड में बाधित हो गया है, जबकि यमुनोत्री राजमार्ग डाबरकोट, स्यानाचट्टी में बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. मार्ग के दोनों पर वाहन फंसे हुए हैं. वहीं लोग मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी होने का अंदेशा जताया है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गौर हो कि प्रदेश में बारिश आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान में बह रहे हैं. कई मार्गों पर पहाड़ियों से लगातार मलबा गिर रहा है, जिससे मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं. जिस कारण लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.