देहरादूनः प्रदेश में मॉनसून अपने चरम पर है. ऐसे में भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई मार्ग बंद हो गए हैं. जिसमें सीमावर्ती मार्ग समेत प्रदेश के करीब 35 सड़कें शामिल हैं. इन मार्गों पर आवाजाही बंद हो गई है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग लगातार मार्ग को सुचारू करने में जुटा है.
प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी जिलों के साथ मैदानी इलाकों के कई मार्ग बाधित हो गए हैं. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं. कई जगहों पर बोल्डर और मलबा आया है. जबकि, कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. फिलहाल, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लगातार मार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग: बादल फटने से दो गौशालाएं ध्वस्त, कई मकान खतरे की जद में