उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड आ रहे हैं तो पढ़ें ये खबर, कुल 173 सड़कें बंद, जानें- पहाड़ों का हाल - road closed in Uttarakhand

चमोली जिले में NH-58 ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी जिले के अंतर्गत अवरुद्ध है. इसके अलावा 38 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने का काम किया जा रहा है. चमोली जनपद में 20 संपर्क मार्ग अभी भी बंद हैं.

uttarakhand heavy rains
उत्तराखंड में आफत की बारिश.

By

Published : Jul 23, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 3:43 PM IST

देहरादून: प्रदेश में मानसून लगातार जारी है. पहाड़ी और मैदानी इलाके बारिश से भीग रहे हैं. लगातार हो रही बरसात के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है और कई मार्ग बंद हैं. अभी प्रदेश में 173 छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने का काम किया जा रहा है.

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बड़े राजमार्ग और बड़े-छोटे ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 173 सड़कें बंद हैं. बारिश के कारण जहां गाड़ गदेरे उफान पर हैं तो वहीं पहाड़ियों से गिर रहे मलबे ने बदरीनाथ हाइवे को बुरी तरह प्रभावित किया है. मूल्यागांव में पहाड़ी से रुक-रुक बोल्डर गिर रहे हैं.

चमधार में गिर रहे बोल्डरों के कारण मार्ग सुबह से बंद है, जिसको खोंलने में लोक निर्माण विभाग के पसीने छूट रहे हैं. ये मार्ग गुरुवार को भी इसी जगह पर 10 घंटे तक बंद था. चमधार में मात्र बोल्डर ही परेशानी का सबब नहीं है बल्कि इस जगह पर सड़क को थामे रखने वाला एक पुराना 25 मीटर का पुस्ता भी ढह गया है.

उत्तरकाशी जिले में उत्तरकाशी-लम्बगांव-श्रीनगर मोटर मार्ग सहाड़ा के पास क्षतिग्रस्त होने की वजह से अगले 15 दिनों तक बंद रहेगा. इसके अलावा उत्तरकाशी में 8 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं.चमोली जिले में NH-58 ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी जिले के अंतर्गत अवरुद्ध है. इसके अलावा 38 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने का काम किया जा रहा है. चमोली जनपद में 20 संपर्क मार्ग अभी भी बंद हैं.

पढ़ें-उत्तरकाशी: आपदाग्रस्त गांवों में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, यूथ फाउंडेशन ने मदद को बढ़ाये हाथ

इसके अलावा काशीपुर-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 121 केवल छोटे वाहनों के लिए खुला है. इसके अलावा 24 ग्रामीण मोटर मार्ग भी आवागमन के लिए अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोला जा रहा है.देहरादून जिले के अंतर्गत जिला मार्ग और 11 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने में मशक्कत हो रही है. हरिद्वार जिले में फिलहाल कोई भी सड़क बंद नहीं है.

रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 गंगतल में भूस्खलन होने की वजह से बंद है, जिसकी वैकल्पिक व्यवस्था तिलवाड़ा बैजी सिल्ली मोटर मार्ग से डाइवर्ट करके की गई है. इसके अलावा 5 ग्रामीण मोटर मार्ग भी बंद है जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. टिहरी जिले के अंतर्गत 14 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं.

पढ़ें-उत्तरकाशी: मांडो गांव में राहत-बचाव कार्यों में तेजी, SDRF और NDRF ने संभाला मोर्चा

कुमाऊं के हालात: बागेश्वर जिले में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं. नैनीताल जिले में 2 राज्य मार्ग और 10 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत 6 ग्रामीण मोटर मार्गों पर यातायात अवरुद्ध हैं, जिन्हें सुचारू करने की प्रक्रिया जारी है.

चंपावत जिले में NH-09 टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह 10:00 बजे यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है तो वहीं इसके अलावा दो राज्य मार्ग और 17 ग्रामीण मोटर मार्ग आवाजाही के लिए बंद है जिन्हें खोलने की प्रक्रिया जारी है. पिथौरागढ़ जिले में 4 बॉर्डर रोड और 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं. उधम सिंह नगर के अंतर्गत कोई भी सड़क अवरुद्ध नहीं है और हालात सामान्य हैं.

Last Updated : Jul 23, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details