मसूरी/विकासनगर: प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में बुधवार सुबह से हुई बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस कारण ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं बर्फबारी के कारण मसूरी-धनोल्टी मार्ग सुआखोली के पास और मसूरी कैंपटी मार्ग जीरो पॉइंट के समीप बाधित हो गया है. वहीं, विकासनगर में चकराता त्यूणी मार्ग भी बंद हो गया है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मसूरी
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया था कि ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान हो सकती है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट भी जारी कर दिया था. वहीं, सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे. मसूरी-धनोल्टी मार्ग बंद होने के बाद प्रशासन ने मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी लगाई है, जिससे मार्ग पर फंसे वाहनों को निकाला जा सके.
मौसम केंद्र निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं. बुधवार को पहाड़ में ज्यादातर क्षेत्रों में कोल्ड कंडीशन रहेगी. साथ ही अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर चल सकती है. प्रदेश में 2000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है.