ऋषिकेशः नगर निगम ऋषिकेश इन दिनों खूब चर्चाओं में है. आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर नगर निगम के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. लगभग 8 महीने पूर्व सौंदर्यीकरण के समय कई क्विंटल लोहे का स्क्रैप ठेकेदार के कब्जे में था. नगर निगम ने गुरुवार को जिसका हैंडओवर लिया.
ऋषिकेश आईएसबीटी के पास सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग 8 महीने पहले किया गया था, जहां सड़क के बीच लोहे के डिवाइडर लगाए गए थे. उन डिवाइडर को हटाकर सौंदर्यीकरण का कार्य करते हुए गमले में पौधे लगाए गए थे लेकिन उस समय डिवाइडर पर लगे कई कुंटल लोहे के स्क्रैप को कार्य कर रहे ठेकेदार ने कब्जे में लेकर किसी अन्य स्थान पर डंप किया हुआ था.
स्क्रैप डंप की सूचना मिलने के बाद ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंचकर स्क्रैप की जानकारी ली. जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों में खलबली मच गई और आनन-फानन में नगर निगम के कर्मचारी डंप लोहे के स्क्रैप को उठाकर नगर निगम ले आए, हालांकि अभी भी पूरा स्क्रैप बरामद नहीं हुआ है .