मसूरी: नगर पालिका परिषद के सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित की गई. जिसमें मसूरी के विकास को लेकर लाये गए प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. इस मौके पालिका सभासद गीता कुमाई ने बोर्ड बैठक के लिए तैयार किए गए अजेंडा में खामियां को लेकर हंगामा किया गया. सभासद प्रताप पवार ने कहा पालिकाध्यक्ष मसूरी को बेचने का प्लान तैयार कर चुके हैं. जिसके लिए पालिकाध्यक्ष द्वारा 7 सभासदों को अपने अपने पक्ष में कर बोर्ड बैठक में सभी प्रस्तावों को पास करवाया जा रहा है.
सभासद गीता कुमाई ने आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर तैयार एजेंडे में कई खामियां हैं. कई प्रस्ताव को दो-दो, तीन-तीन बार लाया गया है. जिस पर उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी से सवाल-जवाब किया गया. पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है. पालिका बोर्ड बैठक में लाए गए प्रस्ताव अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाये जाने के लिए तैयार किए गए हैं. जिसका वह पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है.
उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष वेंडर जोन के नाम पर गरीब और रेहड़ी पटरी वाले व्यापारियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जबकि जो दुकानें तैयार की जा रही है, उसको एक बड़े भ्रष्टाचार के तहत अपने खास लोगों को बेची जा रही है. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वेंडर जोन बनाने को लेकर सरकार द्वारा नियम बनाये गए हैं, लेकिन पालिकाध्यक्ष अपनी हिटलरशाही का उदाहरण देते हुए सभी नियमों को दरकिनार करते हुए सड़क किनारे अवैध दुकानों का निर्माण कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा बिना विभागों की अनापत्ति प्रमाण पत्र के विभिन्न जगहों पर निर्माण कराया जा रहा है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. हाल में किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास अनाधिकृत रूप से बनी 20 दुकानों को लेकर लगातार विवाद उत्पन्न हो रहा है. वहीं, मौसोनिक लॉज बस स्टैंड पर बन रहे आवास और दुकानों को लेकर भी आपत्ति दर्ज की जा रही है. उन्होंने वेंडर जोन के दुकानों को आवंटित करने के लिए कमेटी का गठन करने की मांग की. ताकि कमेटी की देखरेख में वेंडरों के लिए बनाई जा रही दुकानों का नियमानुसार आवंटन हो.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की इस तस्वीर पर विरोधियों को आपत्ति, पढ़िए क्या कह रहे हैं आलोचक