उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी नगर पालिका बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास, सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप - मसूरी नगर पालिका परिषद सभगार में बैठक

मसूरी नगर पालिका बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए. हालांकि, बोर्ड बैठक में कई सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. सभासदों ने आरोप लगाया कि पालिका अध्यक्ष अपन चहेतों को काम पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 7:53 PM IST

मसूरी: नगर पालिका परिषद के सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित की गई. जिसमें मसूरी के विकास को लेकर लाये गए प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. इस मौके पालिका सभासद गीता कुमाई ने बोर्ड बैठक के लिए तैयार किए गए अजेंडा में खामियां को लेकर हंगामा किया गया. सभासद प्रताप पवार ने कहा पालिकाध्यक्ष मसूरी को बेचने का प्लान तैयार कर चुके हैं. जिसके लिए पालिकाध्यक्ष द्वारा 7 सभासदों को अपने अपने पक्ष में कर बोर्ड बैठक में सभी प्रस्तावों को पास करवाया जा रहा है.

सभासद गीता कुमाई ने आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर तैयार एजेंडे में कई खामियां हैं. कई प्रस्ताव को दो-दो, तीन-तीन बार लाया गया है. जिस पर उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी से सवाल-जवाब किया गया. पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है. पालिका बोर्ड बैठक में लाए गए प्रस्ताव अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाये जाने के लिए तैयार किए गए हैं. जिसका वह पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है.

सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष वेंडर जोन के नाम पर गरीब और रेहड़ी पटरी वाले व्यापारियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जबकि जो दुकानें तैयार की जा रही है, उसको एक बड़े भ्रष्टाचार के तहत अपने खास लोगों को बेची जा रही है. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वेंडर जोन बनाने को लेकर सरकार द्वारा नियम बनाये गए हैं, लेकिन पालिकाध्यक्ष अपनी हिटलरशाही का उदाहरण देते हुए सभी नियमों को दरकिनार करते हुए सड़क किनारे अवैध दुकानों का निर्माण कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा बिना विभागों की अनापत्ति प्रमाण पत्र के विभिन्न जगहों पर निर्माण कराया जा रहा है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. हाल में किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास अनाधिकृत रूप से बनी 20 दुकानों को लेकर लगातार विवाद उत्पन्न हो रहा है. वहीं, मौसोनिक लॉज बस स्टैंड पर बन रहे आवास और दुकानों को लेकर भी आपत्ति दर्ज की जा रही है. उन्होंने वेंडर जोन के दुकानों को आवंटित करने के लिए कमेटी का गठन करने की मांग की. ताकि कमेटी की देखरेख में वेंडरों के लिए बनाई जा रही दुकानों का नियमानुसार आवंटन हो.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की इस तस्वीर पर विरोधियों को आपत्ति, पढ़िए क्या कह रहे हैं आलोचक

गीता कुमाई ने कहा कि मसूरी के बार्लोगंज में पालिका द्वारा जिम का निर्माण कराया गया है. जिस पर पालिका अध्यक्ष ने कहा जिम की सुविधा लोगों के लिए निशुल्क है, लेकिन आरोप है कि वहां पालिका अध्यक्ष के लोग जिम करने वाले लोगों से पैसा वसूल रहे हैं. जो नियमानुसार गलत है. पालिका अध्यक्ष नगर पालिका की सभी संपत्तियों को 20 से 30 साल तक की लीज पर दे रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों का ना तो वेतन बढ़ाया जा रहा है और ना ही उनको परमानेंट करने के लिए कोई कार्य योजना तैयार की जा रही है.

उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब और आम जनता के साथ खेला जा रहा है. जिसका जवाब उनको आने वाले समय पर दिया जाएगा. वह किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य नहीं होने देंगी, अगर उनकी आवाज शासन प्रशासन नहीं सुनता तो उसके बाद वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगी.

पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि बोर्ड बैठक काफी महत्वपूर्ण थी. जिसमें मसूरी के विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य को बोर्ड में सर्वसम्मति से पास किया गया. मसूरी झील को अगले 15 सालों के लिए लीज पर दिया जा रहा है. मसूरी झील को आधुनिक तरीके से बनाई जाएगी, जिसमें पर्यटकों को सुख सुविधाएं का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मसूरी और आसपास के क्षेत्र में भी नगर पालिका द्वारा स्वच्छता कर्मचारियों के माध्यम से सफाई कारवाई जाएगी. उन्होंने कहा पालिका में सभी सभासदों को अपनी बात रखने का अधिकार है. ऐसे में पालिका द्वारा बनाये जा रही वेंडर जोन की दुकानों का आवंटन करने के लिए पूरी पारदर्शिता अपनाई जाए.

सभासद आरती अग्रवाल, मनीषा खरोला, नंदलाल सोनकर सहित कई सभासदों ने उनके क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर पालिका सदन में जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा 4 साल हो चुका है, लेकिन उनके क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को व्यवस्थित तरीके से संचालित नहीं किया जा रहा है. वही, जो लाइटें लगाई भी जा रही है. उनकी गुणवत्ता खराब है, जिससे क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी हो रही है. सभासदों ने पालिका अध्यक्ष से तत्काल स्ट्रीट लाइट का काम देख रही संस्था पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details