उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रॉयल वेडिंगः 200 करोड़ की शाही शादी में पहुंचे बिन बुलाए मेहमान, सोशल मीडिया पर लूट रहे वाहवाही - हिंदी न्यूज

औली में गुप्ता ब्रदर्स के बेटों की शाही शादी के कार्यक्रम में कुछ बिन बुलाए मेहमानों ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में ये लोग सेलिब्रिटी के साथ फोटो लेते हुए भी नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें.

By

Published : Jun 22, 2019, 10:02 PM IST

देहरादून: गुप्ता बंधुओं की शादी में जहां देश-विदेश के लोग औली पहुंचे हुए हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी दिखाई दिए, जो बिन बुलाए मेहमान बन कर रॉयल शादी का आनंद ले रहे हैं. साथ ही ये बिन बुलाए मेहमान शादी में आ रहे सेलिब्रिटी के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं.

गुप्ता बंधुओं की भव्य शादी में बुलाए गए अतिथियों के साथ कुछ बिन बुलाए मेहमान भी पहुंच रहे हैं. शादी में पहुंचने का कारण यहां की गई भव्य सजावट और बड़ी सेलिब्रिटी का पहुंचना है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें.

दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर गुप्ता बंधु की शादी छाई हुई है. उत्तराखंड के चारधाम पर जा रहे पर्यटकों को जैसे ही मालूम हो रहा है कि प्रदेश में इस वक्त सबसे महंगी शादी चारधाम पड़ाव पर ही हो रही है तो लोग शादी स्थल की ओर रुख करने से भी नहीं चूक रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: 14000 फीट की ऊंचाई पर ITBP के हिमवीरों ने किया योग

शादी की खास बात ये है कि यहां आने वाले लोगों को भले ही अंदर न जाने दिया जा रहा हो, लेकिन औली में जाने वाले लोग करीब से ही शादी का दीदार कर रहे हैं. बता दें कि एनआरआई गुप्ता परिवार में शनिवार को दूसरे बेटे की शादी संपन्न हुई है, जिसमें देश के बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details