उत्तराखंड में AAP बढ़ा रही अपना कुनबा देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में कई लोगों ने पार्टी का दामन थामा है. इस मौके पर आप के प्रदेश प्रभारी और पंजाब के लेहरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक एडवोकेट वीरेंद्र कुमार गोयल और दिल्ली की त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और सह प्रभारी रोहित कुमार ने पार्टी का पटका पहनकर लोगों का स्वागत किया.
वीरेंद्र कुमार गोयल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना:विधायक एडवोकेट वीरेंद्र कुमार गोयल ने कहा कि आज हर बात पर डिक्टेशनशिप हो रही है, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है. वहीं, नोटबंदी और नई संसद में हजारों-करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं. लेकिन आम जनमानस की दिक्कतों से सरकार का कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता के नशे में चूर हैं. भाजपा देश की संप्रभुता को भी दांव पर लगाने से नहीं चुकेगी.
धामी सरकार पर बोला जुबानी हमला:वीरेंद्र कुमार ने कहा कि वोटो की खातिर भाजपा एक-दूसरे को लड़ा रही है, जोकि देश के लिए खतरनाक है. सच्चाई ये है कि हिंदू , मुस्लिम, सिख और ईसाई सब एक हैं. आम आदमी पार्टी इसी भावना को लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में विकास सिर्फ कागजों में हो रहा है.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव फतह करने की तैयारी, पार्टी को धार देने में जुटी कांग्रेस, माहरा ने कसे पेंच
उत्तराखंड के विकास पर उठाए सवाल:आलम ये है कि राज्य की सड़कों का बुरा हाल है, प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चरमराई है. यहां तक की बेरोजगारों को नौकरी मांगने पर लाठी डंडों से पीटा जा रहा है, लेकिन आम आदमी अपने वादे के अनुसार पंजाब और दिल्ली में लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देने के साथ-साथ बिजली पानी मुफ्त उपलब्ध करा रही है.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले कांग्रेस हमलावर, बताया निजी दौरा