देहरादूनःउत्तराखंड के नवनियुक्त बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत एक हादसे में झुलस गए हैं. दरअसल, आज बीजेपी महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में शशांक रावत के स्वागत के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली (BJP Yuva Morcha Rally in Dehradun) निकाली थी. कनक चौक के निकट बाइक रैली शुरू हुई और घंटाघर पहुंची. जैसे ही बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत जीप पर चढ़े. तभी अचानक जीप में बंधे गुब्बारे फूट (Gas Balloon Blast) गए और आग लग गई. जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के 6 कार्यकर्ता झुलस गए. जिन्हें आनन-फानन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल (कोरोनेशन अस्पताल) के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गहतोड़ी के मुताबिक, अंशुल चावला का बायां कान झुलस गया था. जबकि, ऋषभ पालके चेहरे पर बर्न था. उन्होंने बताया कि नवीन कुमार के राइट हैंड पर रेडनेस थी. वहीं, उत्कर्ष के सिर पर बाल जल गए थे. उन्होंने बताया कि समर गुप्ता के माथे पर जलने के निशान थे. जबकि, शशांक रावत (BJP Yuva Morcha President Shashank Rawat) का अपसाइट का फेस जला हुआ था. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि, शशांक रावत को थोड़ी देर के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया था.