उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

REALITY CHECK: लोगों को नहीं पता क्यों मनाया जाता है दशहरा, कौन थे दशरथ और भगवान राम - उत्तराखंड न्यूज

मंगलवार को देशभर में दशहरा (विजयदशमी) का पर्व मनाया जाएगा. दशहरा के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं है.

दहशहरा

By

Published : Oct 7, 2019, 9:36 PM IST

देहरादून:असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देने वाले पर्व विजयादशमी हम सभी बचपन से मनाते आ रहे हैं. विजयादशमी (दशहरा) आखिर क्यों मनाते है, क्या है इस पर्व का महत्व? इसी सवाल के साथ ईटीवी भारत ने देहरादून में आम लोगों के बातचीत की.

विजयदशमी पर लोगों का ज्ञान.

बता दें की दशहरा को विजयदशमी भी कहा जाता है. क्योंकि दशहरा शारदीय नवरात्रों के दसवें दिन मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी और भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था.

पढ़ें- देहरादूनः परेड ग्राउंड में मंगलवार शाम 6.05 बजे होगा 62 फुट के रावण का दहन

दशहरे और भगवान श्रीराम को लेकर जब ईटीवी भारत ने देहरादून के स्थानीय निवासियों से बात की तो कई लोग हमें इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि आखिर दशहरा क्यों मनाया जाता है? इसके अलावा कई लोग हमें ऐसे भी मिले जिन्हें यह तक नहीं पता था कि भगवान श्री राम के भाइयों और पिता का नाम क्या है.

पढ़ें-132 साल पुरानी है चंपावत की रामलीला, जानिए मशाल से एलईडी तक का सफर

इस पूरे रियलिटी चेक के दौरान हमें सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर हुई कि शहर के युवाओं से ज्यादा बच्चों को भगवान श्रीराम और दशहरे के बारे में पता है. इस रियलिटी चेक में हमें कई युवा और महिलाएं ऐसी मिली जिन्हें दशहरे पर्व के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details